चरथवाल कस्बे के मौहल्ला शेखज़ादगान सर्की मे फ़िरोज़
पुत्र सलीम ने थाने मे तहरीर दे कर बताया के मेरा भाई नावेद का
सेंट्रल बैंक चरथावल का खाता है ओर उसने बैक से atm बनवा रखा है मेरा भाई मौ,नावेद कुवेत देश मे नौकरी करता है कल जब फ़िरोज़ atm से रुपये निकालने पहुचा तो उसने जब पैसे निकालने चाहे तो atm से जो रशीद निकली उसमे केवल 45 रूपये बताए
यह देख कर फ़िरोज़ के होश उड़ गए क्यो के बैंक मे लगभग डेड लाख रुपये थे
तभी जाकर फ़िरोज़ सैन्ट्र्ल बैंक मेनेजर को जानकारी दी तो मैनेजर ने atm देख कर बताया के ये atm आप का नही है
खाते को चैक कर बताया के उसमे सवा महीना पहले atm
से पहले सहारनपुर,शामली, बिरालसी,मंसुरपुर से कुछ शॉपिंग ओर कुछ पम्पे से तेल कुछ नगद निकाल कर एकाउंट से सारा केश लगभग डेडलाख खाली कर दिया है
ये atm ठग हमारे ज़िले मे इतने कडक तेज -तर्रार पुलिस कप्तान के रहते
अब भी बेखौफ़ हो कर ठगी कर रहे है