लाकडाऊन के दौरान डबल मर्डर से फैली सनसनी

मेरठ में थाना जानी क्षेत्र के गांव रसूलपुर धौलड़ी में एक बुजुर्ग दंपत्ति की अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा एसपी देहात और सीओ सरधना भी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। सतेंद्र कुमार गर्ग (72) उर्फ शक्ति अपनी पत्नी सरिता (65) के साथ गांव रसूलपुर धौलड़ी में रहते थे। उनके दो बेटे सोनू और नवीन अपने परिवार के साथ मोदीनगर में रहते हैं।