मौसम का बदला मिज़ाज, किसानों में घबराहट

सहारनपुर। आज सुबह से बिगड़े मौसम के मिजाज ने आखिर झमाझम बारिश का रूप धर लिया। इसके साथ ही ऐसे किसानों को घबराहट भी शुरू होना लाजिमी था जिनकी गेहूं की फसल अभी तक खेतों से नहीं उठी थी, यहां तक कि कुछ किसानों की गेहूं की तैयार फसल अभी तक भी कटाई नहीं हुई। 
ऐसे में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी में भले ही बारिश के आने से राहत महसूस हुई हो लेकिन उससे ज़्यादा यह बरसात अन्नदाता किसानों के लिए किसी भयंकर मुसीबत से कम नहीं है।